Mar 9, 2022

Samvad Shala | संवादशाला | Varanasi - Delhi Samvadshala

नमस्कार ! 
आज बड़े गर्व के साथ ये कहते हुए आनंद हो रहा है की आज तक जो संवादशाला का आयोजन सिर्फ दिल्ही और वाराणसी में ही हो रहा था उसी संवादशाळा का आयोजन अब गुजरात में भी होने जा रहा है | 

संवादशाला एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमे संस्कृत प्रेमिओ को रहने खाने की सुविधा प्रदान कर के टोकन चार्ज सिर्फ १००० रुपे में १५ दिन तक संस्कृत संभाषण सिखाया जाता है | 

इस बार इस संवादशाला का आयोजन गुजरात राज्य के सूरत शहर में होने जा रहा है |

संस्कृत हमारे देश की धरोहर है |
हमारे ज्यादातर सांस्कृतिक ग्रन्थ संस्कृत भाषा में लिखे हुए है | और एक यह भी वजह है की हमें संस्कृत भाषा सीखनी चाहिए | 
जब भी आप को संस्कृत सिखने का मन करे आप को तुरंत ही गुजरात राज्य संस्कृत बोर्ड का संपर्क करना चाहिए | और गुजरात के साथ पुरे विश्व में जिसकी शाखाए फैली हुई है ऐसी संस्था श्री संस्कृतभारती का भी संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ा योगदान है | 

आप यदि हस्ते खेलते संस्कृत भाषा बोलना सीखना चाहते है तो आप को जरुर इस कार्यशाला जिसका नाम है संवादशाला को ज्वाइन करना चाहिए |

इस संवादशाला में भाग लेने हेतु आपकी कोई विशेष योग्यता जरुरी नहीं है | आप की संस्कृत सिखने में रूचि ही आपकी योग्यता है | 


गुजरात राज्य संस्कृत बोर्ड से जुड़ने के लिए निम्नलिखित लिन्क ओपन करे |



Thank You, Keep Reading.



No comments:

Post a Comment